जीवन बीमा पॉलिसी में जल्द आने वाले हैं 7 बड़े बदलाव
पॉलिसीधारकों को काफी हद तक फायदा हो सकता है , क्योंकि लािफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स में बड़े बदलाव होने वाले हैं। इरडा ने हाल में टर्म , एंडोमेंट , यूलिप और पेंशन प्लान से जुड़े नियम जारी किए थे। आइए देखते हैं कि इनमें क्या खास है। लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स में बड़े बदलाव हो रहे हैं जिनसे पॉलिसीधारकों को काफी हद तक फायदा होगा। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने हाल में टर्म , एंडोमेंट , यूलिप और पेंशन प्लान से जुड़े नियम जारी किए थे। आइए देखते हैं कि इनमें क्या खास है: पेंशन प्लान में ज्यादा निकासी संभव पेंशन प्लान के तहत मच्योरिटी पर निकासी की अधिकतम सीमा को एक तिहाई से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे इंश्योरेंस पेंशन प्लान हालांकि नैशनल पेंशन सिस्टम ( NPS) के बराबर नहीं हो पाएंगे। एनपीएस में मच्योरिटी पर 60 प्रतिशत निकासी की इजाजत है और उस पर टैक्स नहीं चुकाना होता है। पेंशन प्लान में 60 प्रतिशत निकासी की इजाजत दी गई है , लेकिन इसका एक तिहाई हिस्सा ही टैक्स फ्री होगा। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऐक्चु...