जीवन बीमा पॉलिसी में जल्द आने वाले हैं 7 बड़े बदलाव
पॉलिसीधारकों को काफी हद तक फायदा हो सकता है, क्योंकि लािफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स में बड़े बदलाव होने वाले हैं। इरडा ने हाल में टर्म, एंडोमेंट, यूलिप और पेंशन प्लान से जुड़े नियम जारी किए थे। आइए देखते हैं कि इनमें क्या खास है।
लाइफ इंश्योरेंस प्रॉडक्ट्स में बड़े बदलाव हो रहे हैं जिनसे पॉलिसीधारकों को
काफी हद तक फायदा होगा। इंश्योरेंस रेग्युलेटरी ऐंड डिवेलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया
ने हाल में टर्म, एंडोमेंट, यूलिप और पेंशन
प्लान से जुड़े नियम जारी किए थे। आइए देखते हैं कि इनमें क्या खास है:
पेंशन प्लान में
ज्यादा निकासी संभव
पेंशन प्लान के तहत मच्योरिटी पर निकासी की अधिकतम सीमा को एक तिहाई से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे इंश्योरेंस पेंशन प्लान हालांकि नैशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के बराबर नहीं हो पाएंगे। एनपीएस में मच्योरिटी पर 60 प्रतिशत निकासी की इजाजत है और उस पर टैक्स नहीं चुकाना होता है। पेंशन प्लान में 60 प्रतिशत निकासी की इजाजत दी गई है, लेकिन इसका एक तिहाई हिस्सा ही टैक्स फ्री होगा। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऐक्चुरियल ऑफिसर अनिल कुमार सिंह ने कहा, 'कॉरपस के एक तिहाई तक विदड्रॉल टैक्स फ्री होगा, लेकिन इससे ऊपर की रकम पर टैक्स देना होगा।' तय समय से पहले निकासी से जुड़े नियम भी बदले गए हैं। पांच साल का लॉक इन खत्म होने पर पॉलिसीहोल्डर फंड वैल्यू के 25% के बराबर निकासी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा पॉलिसी टेनर में केवल तीन बार किया जा सकता है। ऐसे विदड्रॉल्स की इजाजत तभी होगी, जब हायर एजुकेशन, बच्चों की शादी, मकान खरीदने या मकान बनाने और अपने या अपने जीवनसाथी की गंभीर बीमारी के इलाज की जरूरत हो।
इक्विटी में निवेश की आजादी
सबसे ज्यादा असर डाल सकने वाला बदलाव यूनिट लिंक्ड पेंशन सेगमेंट से जुड़ा है। इस सेगमेंट की चमक यह शर्त लगाने से कम हुई थी कि डेफर्ड पेंशन प्लान जारी करने वाली बीमा कंपनी से ही ऐन्युइटी खरीदनी होगी। सिंह ने कहा, 'अभी बीमा कंपनियों को वेस्टिंग डेट (इस तारीख से ऐन्युइटी होल्डर को पॉलिसी बेनिफिट्स मिलने लगते हैं ) पर एक गारंटी देनी होती है जिसके चलते उन्हें डेट में ज्यादा निवेश करना पड़ता है और वे ऊंचा रिटर्न जेनरेट नहीं कर पाती हैं। अब यह ऑप्शनल कर दिया गया है। पॉलिसीहोल्डर तय कर सकता है कि वह अश्योर्ड बेनिफिट लेना चाहता है या नहीं।' कम उम्र वाले लोग ज्यादा रिस्क ले सकते हैं और लंबी अवधि तक निवेश बनाए रख सकते है। ऐसे लोग इक्विटी में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं।
ऐन्युइटी खरीदने में ज्यादा विकल्प
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के डायरेक्टर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आलोक भान ने कहा, 'निवेश योग्य रकम के 50 प्रतिशत तक ऐन्युइटी खरीदने के लिए मार्केट खोल देना एक अहम बदलाव है।' अभी पॉलिसीहोल्डर के पास मच्योरिटी पर उसी बीमा कंपनी से ऐन्युइटी खरीदनी पड़ती है, जिसने पॉलिसी जारी की हो। कॉम्पिटीशन नहीं होने से पॉलिसीहोल्डर के हितों पर असर पड़ता है क्योंकि वे ऊंचे ऐन्युइटी रेट्स के लिए दूसरी जगहों पर नहीं जा सकते। ऐन्युइटी रेग्युलर तौर पर मिलने वाली गारंटीड पेंशन इनकम होती है। यह इन्वेस्टिंग डेट से लेकर पॉलिसीहोल्डर का निधन होने तक उसे मिलती है।
सरेंडर वैल्यू पाने के लिए छोटी अवधि
पॉलिसी की गारंटीड सरेंडर वैल्यू पाने के लिए तीन साल इंतजार करने की जरूरत नहीं रह गई है। सरेंडर वैल्यू वह रकम होती है, जो तय समय से पहले पॉलिसी से एग्जिट करने पर आपको मिलती है। सिंह ने कहा, 'प्रीमियम चुकाने की शर्तें चाहे जो हों, अब कम से कम दो साल तक प्रीमियम चुकाया गया होने पर पॉलिसी को मिनिमम गारंटीड सरेंडर वैल्यू हासिल हो जाएगी। अभी 10 साल से ज्यादा की अवधि तक प्रीमियम पेइंग टर्म वाली पॉलिसी में कम से कम तीन साल तक प्रीमियम पेमेंट होने की शर्त है।'
अभी अगर आप तीसरे साल में पॉलिसी सरेंडर करें तो चुकाए गए प्रीमियम का 30 प्रतिशत हिस्सा (अगर कोई सरवाइवल बेनेफिट मिला हो तो उसे घटाया जाएगा) आपको मिलेगा। नए नियम में इसे 35 प्रतिशत कर दिया गया है। अगर आपने दो प्रीमियम चुकाए हों तो आपको उसका 30 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। सात साल से ज्यादा अवधि वाली पॉलिसी के मामले में बीमा कंपनी को सरेंडर वैल्यू स्ट्रक्चर इरडा के सामने रखना होता था। अब रेगुलेटर ने तय किया है कि सरेंडर वैल्यू बढ़ती रहेगी और पॉलिसी के मच्योरिटी के करीब पहुंचने पर यह कम से कम 90 प्रतिशत तक जाएगी। हालांकि गारंटीड सरेंडर वैल्यू में बढ़ोतरी के बावजूद परंपरागत नॉन-लिंक्ड प्रॉडक्ट्स से एग्जिट करना मुश्किल और ज्यादा लागत वाला मामला बना हुआ है।
प्रीमियम घटाने की सहूलियत
बजाज आलियांज लाइफ के एमडी और सीईओ तरुण चुघ ने कहा, 'पॉलिसीधारकों को पॉलिसी के पांचवें साल के बाद प्रीमियम घटाने की सहूलियत भी नए नियमों ने दी है।' लॉन्ग टर्म प्रॉडक्ट होने के कारण इंश्योरेंस प्रीमियम सालाना चुकाने होते हैं और उस तारीख के आसपास अगर कोई वित्तीय परेशानी हो तो पॉलिसी लैप्स कर सकती है। इसके बजाय आप प्रीमियम को 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं और पॉलिसी जारी भी रख सकते हैं।
यूलिप में कम लाइफ कवर
यूलिप में मिनिमम कवर सालाना प्रीमियम के 10 गुने के बजाय सात गुना रह जाएगा। अभी बीमा कंपनियों को 45 साल से कम उम्र वालों को ऐनुअल प्रीमियम का दस गुना और 45 साल से ऊपरवालों को सात गुना मिनिमम कवर ऑफर करना होता है। प्रोटेक्शन एलिमेंट न चाहने वाले पॉलिसीधारकों के मामले में कवर छोटा होगा तो मॉर्टलिटी चार्ज भी कम हो जाएगा। प्रीमियम का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट्स की ओर जाएगा। हालांकि इसमें एक पेच है। सेक्शन 80सी और 10(10डी) के तहत मैक्सिमम टैक्स बेनिफिट लेने के लिए लाइफ पॉलिसी को ऐनुअल प्रीमियम के दस गुना कवर देना होगा। अग्रवाल ने कहा कि सात गुने कवर वाली पॉलिसी में 10(10D) के तहत टैक्स छूट नहीं मिलेगी।
रिवाइवल पीरियड बढ़ा
यूलिप रिवाइव करने की चाहत रखने वाले लोगों को दो के बजाय अब तीन साल मिलेंगे। नॉन-लिंक्ड प्लान के मामले में यह अवधि बढ़ाकर पांच साल कर दी गई है। बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को पॉलिसी लैप्स होने के तीन महीने के भीतर जानकारी देनी होगी ताकि अगर वे पॉलिसी रिवाइव करना चाहते हों तो उचित कदम उठा सकें।
पेंशन प्लान के तहत मच्योरिटी पर निकासी की अधिकतम सीमा को एक तिहाई से बढ़ाकर 60 प्रतिशत कर दिया गया है। इससे इंश्योरेंस पेंशन प्लान हालांकि नैशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के बराबर नहीं हो पाएंगे। एनपीएस में मच्योरिटी पर 60 प्रतिशत निकासी की इजाजत है और उस पर टैक्स नहीं चुकाना होता है। पेंशन प्लान में 60 प्रतिशत निकासी की इजाजत दी गई है, लेकिन इसका एक तिहाई हिस्सा ही टैक्स फ्री होगा। आदित्य बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस के चीफ ऐक्चुरियल ऑफिसर अनिल कुमार सिंह ने कहा, 'कॉरपस के एक तिहाई तक विदड्रॉल टैक्स फ्री होगा, लेकिन इससे ऊपर की रकम पर टैक्स देना होगा।' तय समय से पहले निकासी से जुड़े नियम भी बदले गए हैं। पांच साल का लॉक इन खत्म होने पर पॉलिसीहोल्डर फंड वैल्यू के 25% के बराबर निकासी कर सकते हैं, लेकिन ऐसा पॉलिसी टेनर में केवल तीन बार किया जा सकता है। ऐसे विदड्रॉल्स की इजाजत तभी होगी, जब हायर एजुकेशन, बच्चों की शादी, मकान खरीदने या मकान बनाने और अपने या अपने जीवनसाथी की गंभीर बीमारी के इलाज की जरूरत हो।
इक्विटी में निवेश की आजादी
सबसे ज्यादा असर डाल सकने वाला बदलाव यूनिट लिंक्ड पेंशन सेगमेंट से जुड़ा है। इस सेगमेंट की चमक यह शर्त लगाने से कम हुई थी कि डेफर्ड पेंशन प्लान जारी करने वाली बीमा कंपनी से ही ऐन्युइटी खरीदनी होगी। सिंह ने कहा, 'अभी बीमा कंपनियों को वेस्टिंग डेट (इस तारीख से ऐन्युइटी होल्डर को पॉलिसी बेनिफिट्स मिलने लगते हैं ) पर एक गारंटी देनी होती है जिसके चलते उन्हें डेट में ज्यादा निवेश करना पड़ता है और वे ऊंचा रिटर्न जेनरेट नहीं कर पाती हैं। अब यह ऑप्शनल कर दिया गया है। पॉलिसीहोल्डर तय कर सकता है कि वह अश्योर्ड बेनिफिट लेना चाहता है या नहीं।' कम उम्र वाले लोग ज्यादा रिस्क ले सकते हैं और लंबी अवधि तक निवेश बनाए रख सकते है। ऐसे लोग इक्विटी में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं।
ऐन्युइटी खरीदने में ज्यादा विकल्प
मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के डायरेक्टर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर आलोक भान ने कहा, 'निवेश योग्य रकम के 50 प्रतिशत तक ऐन्युइटी खरीदने के लिए मार्केट खोल देना एक अहम बदलाव है।' अभी पॉलिसीहोल्डर के पास मच्योरिटी पर उसी बीमा कंपनी से ऐन्युइटी खरीदनी पड़ती है, जिसने पॉलिसी जारी की हो। कॉम्पिटीशन नहीं होने से पॉलिसीहोल्डर के हितों पर असर पड़ता है क्योंकि वे ऊंचे ऐन्युइटी रेट्स के लिए दूसरी जगहों पर नहीं जा सकते। ऐन्युइटी रेग्युलर तौर पर मिलने वाली गारंटीड पेंशन इनकम होती है। यह इन्वेस्टिंग डेट से लेकर पॉलिसीहोल्डर का निधन होने तक उसे मिलती है।
सरेंडर वैल्यू पाने के लिए छोटी अवधि
पॉलिसी की गारंटीड सरेंडर वैल्यू पाने के लिए तीन साल इंतजार करने की जरूरत नहीं रह गई है। सरेंडर वैल्यू वह रकम होती है, जो तय समय से पहले पॉलिसी से एग्जिट करने पर आपको मिलती है। सिंह ने कहा, 'प्रीमियम चुकाने की शर्तें चाहे जो हों, अब कम से कम दो साल तक प्रीमियम चुकाया गया होने पर पॉलिसी को मिनिमम गारंटीड सरेंडर वैल्यू हासिल हो जाएगी। अभी 10 साल से ज्यादा की अवधि तक प्रीमियम पेइंग टर्म वाली पॉलिसी में कम से कम तीन साल तक प्रीमियम पेमेंट होने की शर्त है।'
अभी अगर आप तीसरे साल में पॉलिसी सरेंडर करें तो चुकाए गए प्रीमियम का 30 प्रतिशत हिस्सा (अगर कोई सरवाइवल बेनेफिट मिला हो तो उसे घटाया जाएगा) आपको मिलेगा। नए नियम में इसे 35 प्रतिशत कर दिया गया है। अगर आपने दो प्रीमियम चुकाए हों तो आपको उसका 30 प्रतिशत हिस्सा मिलेगा। सात साल से ज्यादा अवधि वाली पॉलिसी के मामले में बीमा कंपनी को सरेंडर वैल्यू स्ट्रक्चर इरडा के सामने रखना होता था। अब रेगुलेटर ने तय किया है कि सरेंडर वैल्यू बढ़ती रहेगी और पॉलिसी के मच्योरिटी के करीब पहुंचने पर यह कम से कम 90 प्रतिशत तक जाएगी। हालांकि गारंटीड सरेंडर वैल्यू में बढ़ोतरी के बावजूद परंपरागत नॉन-लिंक्ड प्रॉडक्ट्स से एग्जिट करना मुश्किल और ज्यादा लागत वाला मामला बना हुआ है।
प्रीमियम घटाने की सहूलियत
बजाज आलियांज लाइफ के एमडी और सीईओ तरुण चुघ ने कहा, 'पॉलिसीधारकों को पॉलिसी के पांचवें साल के बाद प्रीमियम घटाने की सहूलियत भी नए नियमों ने दी है।' लॉन्ग टर्म प्रॉडक्ट होने के कारण इंश्योरेंस प्रीमियम सालाना चुकाने होते हैं और उस तारीख के आसपास अगर कोई वित्तीय परेशानी हो तो पॉलिसी लैप्स कर सकती है। इसके बजाय आप प्रीमियम को 50 प्रतिशत तक कम कर सकते हैं और पॉलिसी जारी भी रख सकते हैं।
यूलिप में कम लाइफ कवर
यूलिप में मिनिमम कवर सालाना प्रीमियम के 10 गुने के बजाय सात गुना रह जाएगा। अभी बीमा कंपनियों को 45 साल से कम उम्र वालों को ऐनुअल प्रीमियम का दस गुना और 45 साल से ऊपरवालों को सात गुना मिनिमम कवर ऑफर करना होता है। प्रोटेक्शन एलिमेंट न चाहने वाले पॉलिसीधारकों के मामले में कवर छोटा होगा तो मॉर्टलिटी चार्ज भी कम हो जाएगा। प्रीमियम का बड़ा हिस्सा इन्वेस्टमेंट्स की ओर जाएगा। हालांकि इसमें एक पेच है। सेक्शन 80सी और 10(10डी) के तहत मैक्सिमम टैक्स बेनिफिट लेने के लिए लाइफ पॉलिसी को ऐनुअल प्रीमियम के दस गुना कवर देना होगा। अग्रवाल ने कहा कि सात गुने कवर वाली पॉलिसी में 10(10D) के तहत टैक्स छूट नहीं मिलेगी।
रिवाइवल पीरियड बढ़ा
यूलिप रिवाइव करने की चाहत रखने वाले लोगों को दो के बजाय अब तीन साल मिलेंगे। नॉन-लिंक्ड प्लान के मामले में यह अवधि बढ़ाकर पांच साल कर दी गई है। बीमा कंपनियों को पॉलिसीधारकों को पॉलिसी लैप्स होने के तीन महीने के भीतर जानकारी देनी होगी ताकि अगर वे पॉलिसी रिवाइव करना चाहते हों तो उचित कदम उठा सकें।